
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 मई 2023 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के तिलोखर पंचायत में मुखिया सबिता देवी के द्वारा स्वच्छत पंचायत सुंदर पंचायत के तहत कचरा प्रबंधन की शुरुआत की गई पंचायत के वार्डो में झाड़ू लगा कर कचरे को रिक्से में डाला और कहा कि पंचायत को स्वच्छ बनाने में सबकी भागीदारी जरूरी है । लोग अपने अपने गली मोहल्ले को साफ रखते हुए कचरे को रिक्सा में डालेंगे । इधर उधर कचरे को नही फेकेंगे । पंचायत के सभी वार्ड में ई रिक्सा जाएगा ।


आगे उन्होंने कहा कि कचरे को एकत्रित कर खाद बनाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी । सभी पंचायत वासियो से आग्रह किया है कि स्वच्छता पर जोर सरकार भी दे रही है । जो भी बीमारी उतपन्न हो रहा है वह गन्दगी के कारण ही हो रहा है । इसलिए आप सभी ग्रामवासी अपने घर टोला मुहल्ला को साफ रखने में मदद करे। इस मौके पर समाजसेवी भानु प्रताप मिश्रा सरपंच आरती कुमारी वार्ड सदस्य राकेश चौबे बीडीसी प्रतिनिधि गुड्डू सिंह मनीता देवी पार्वती देवी चंपा देवी अंजू देवी शारदा देवी प्रभा देवी सन्तोष राम राजकुमार महतो मुबारक अंसारी राजेश्वर राम छोटू बिंद अरुण मेहता अमित कुमार अजित कुमार कृष्ण चौबे आदि थे।
