आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 जून 2022 : कोचस (रोहतास) : गुरुवार के दिन कोचस प्रखंड क्षेत्र में हुई मानसून बारिश में किसानों में काफी खुशी हुई धान की रोपनी की तैयारी में अब जुट गए किसान दो सप्ताह पूर्व डाले गए धान के बीज पानी के अभाव में पीले पड़ गए थे तथा खेतों में दरारें पड़ने लगी थी लेकिन गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली आसमान से राहत की बूंदे टपकने लगी कोचस के डेबरिया रामपुर बलथरी और शिवपुर कपासिया तेतरिया गौरा में नमी की मात्रा कम होने से तथा सिंचाई के साधन उपलब्ध नहीं होने से अधिकांश किसान वर्षा आधारित खेती पर निर्भर हैं वर्षा होने के बाद लहेरी पंचायत के किसानों में काफी खुशी हुई अब रूपनी की तैयारी में जुट गए किसानों के मन में आशा जगी इस साल अच्छी बारिश होगा और फसल पैदावार भी बढ़ेगी किसान सोनू अजय दिलीप मोहन ने आदि किसानों ने बताया कि वर्षा होने से धान के बीज को संजीवनी प्राप्त हुई है अगर इसी तरह वर्षा होती रही तो धान का बीज जल्द तैयार हो जाएंगे
