21 मई से 27 मई तक पूजा कमिटी ने मंदिर परिसर में बकरे की बलि व संकल्प कराने पर लगाई रोक। सप्तदिवसीय श्रीमद्भगवद कथा के दौरान धाम परिसर में शुद्धता को लेकर कमिटी ने लिया निर्णय।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2023 : तिलौथू : मां तुतलेश्वरी भवानी धाम सेवा समिति रेडिया के द्वारा बुधवार को तुतला भवानी धाम परिसर स्थित कमेटी के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह यादव ने की. बैठक का संचालन इको वन समिति के अध्यक्ष जय भगवान सिंह के द्वारा किया गया. बैठक में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श की गई .


कमिटी द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 21 मई से 27 मई यानी सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा की पवित्रता को बरकरार रखने के उद्देश्य से 20 मई 2023 से 27 मई 2023 तक तुतला भवानी धाम में बकरे की बलि नहीं दी जाएगी व इसका संकल्प भी नहीं किया जाएगा . कमिटी ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वह 20 मई से 27 मई तक इस पूरे तुतला धाम परिसर को शुद्ध व पवित्र बनाए रखने में सहयोग करेंगे. बैठक में समिति सदस्य उर्मिला कुंअर, सचिव धर्मेंद्र सिंह, समाजसेवी रामाधीन भारती, उपेंद्र सिंह, गुड्डन सिंह, राजीव सिंह, अखिलेश कुमार सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे.
