जीयर स्वामी जी की उपस्थिति में हुआ खरवनिया में चौथारी कार्यक्रम

चौथारी कार्यक्रम में महान मनीषी जीयर स्वामी जी के दर्शन को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उमडी भीड़

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 मई 2022 : करगहर रोहतास। महापुरुषों के आदर्शों पर चलना ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। मनुष्य सुख, शांति के लिए दर दर भटकते रहता है।पद, प्रतिष्ठा, पैसा के बदौलत मानव सुख शांति की चाहत के लिए कर्म, कुकर्म करते रहता है। सुख, शांति तभी मिल सकती है जब महान पुरुषों के आदर्शों पर हम सभी चल सकेंगे। खरवनियां मिथलेश पाठक के निवास पर जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।कहां मानवता की रक्षा के लिए भगवान परशुराम ने अवतार लिया था। जबकि हनुमान महाराज आज भी अदृश्य रूप में इस धरा धाम पर विराजमान होकर सबकी रक्षा कर रहे हैं।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर मिथिलेश पाठक द्वारा चौथारी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें दूरदराज से आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रशासन के बड़े ओहदे के अधिकारी भी स्वामी जी का आशीर्वाद पाने के लिए उपस्थित थे। मौके पर अनिल चौबे, जिला पार्षद मेल मिश्रा, मल्लू ओझा, धनंजय कुमार पांडेय, विनोद उपाध्याय, रवि रंजन कुमार राय, संतोष कुमार पांडेय, आलोक चौबे, रजनीकांत पांडेय, आलोक कुमार तिवारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network