
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 दिसम्बर 2022 : दिनांक 27.12.2022 को बाजार समिति तकिया सासाराम में नगरपालिका निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादन हेतु जिला पदाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती के द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग की गई। जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 28.12.2022 को होने वाले मतदान प्रक्रिया हेतु प्रतिनियुक्त पोलिंग पार्टी, पीसीसीपी, जोनल मजिस्ट्रेट,सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को आवश्यक जानकारी दी गई।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया की सभी दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निदेशो को अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नगरपालिका निर्वाचन 2022 की सफल संचालन, कदाचार मुक्त ,शांति पूर्वक चुनाव कराने संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन दिए गए।
