
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 सितम्बर 2023 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी डालमियानगर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में इसकी हालत चिंताजनक हो सकती है। भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष संजय गुप्ता ने दूरभाष पर सिटी मैनेजर एवं चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी से बात कर सभी वार्डों में फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव करवाने का मांग एवं आग्रह किये तथा शहर की नालियों मैं जहां जल जमाव है उसकी यथा शीघ्र सफाई एवं सभी नालियों में डेंगू कीटनाशक दवा का छिड़काव प्रतिदिन सुनिश्चित कराया जाए। एवं जहां से डेंगू के मरीज निकल रहे हैं उस वार्ड में विशेष ध्यान देकर फागिंग मशीन द्वारा दवा का छिड़काव कराया जाए।
मालूम हो की डेहरी डालमियानगर नगर परिषद क्षेत्र में विगत कई दिनों से मच्छर मारने की दवा का छिड़काव अथवा फागिंग बंद है। जिसके चलते नगर में मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है। बरसात के दिनों में मच्छरों के बढ़ जाने से मलेरिया, फायलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों का फैलाव देखा जा रहा है।
