
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 मार्च 2023 : सासाराम : गुरुवार को राजस्व संबंधित कैंप प्रखंड मुख्यालय सभागार में लगाया गया। कैंप में अंचलाधिकारी आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व संबंधित तमाम पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। अंचलाधिकारी ने बताया कि भूमि संबंधी समस्या का ऑन स्पॉट निष्पादन के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर प्रत्येक गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम कैंप में ही परिमार्जन के कुल 19 मामले आए जिसमें 11 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया वही आठ मामलों को संबंधित कर्मचारियों को जांच हेतु दिया गया।

सीओ ने बताया कि दाखिल खारिज के 18 मामलों को ऑनलाइन किया गया वही 32 सौ रुपए का 20 लगान रसीद काटा गया। कैंप में आए भूई गांव के किसान काशीनाथ सिंह ने बताया कि मुझे जमीन का लगान कटवाना है इसके लिए मैं काफी दिनों से भाग दौड़ कर रहा था लेकिन आज इस कैंप में पदाधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ मिलने के कारण काफी सहूलियत हुई और उम्मीद है कि अगले गुरुवार को लगने वाले कैंप में हमारे समस्या का निदान हो जाएगा। वही भुआवल गांव के सोनू कुमार तिवारी तथा संराव के लक्ष्मी साह ने बताया कि उन्हें दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन करना था तथा कुछ कागजात समझना था। इस कैंप में पदाधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ होने के कारण बिना कोई भागदौड़ किए हुए हम लोगों के समस्या का समाधान हो सकता है।

कैंप में सीओ आदित्य कुमार सिंह के अलावे राजस्व पदाधिकारी दिव्या कुमारी, राजस्व कर्मचारी संजय कुमार, धर्मवीर कुमार, दीपू कुमार, कमलेश कुमार, संतोष मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, शिवम पासवान, हरिहर प्रसाद के अलावे प्रधान लिपिक उमेश कुमार सिंह ऑपरेटर रीया कुमारी, नगीना यादव, रानी सेठ, वंदना कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे
