आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 मई 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज बीडीओ मोहम्मद जफर इमाम ने शनिवार को खिरियांव पंचायत में जनवितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान दो जनवितरण प्रणाली दुकान और दो आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए‌ गये । वहीं बीडीओ ने इसी पंचायत के खिरियांव गांव स्थित उत्क्रमित मध्य ‌विद्यालय और तुर्कबिगहा स्थित उर्दू मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया । बीडीओ ने बताया कि स्कूलों में शिक्षक और छात्र-छात्राएं तो उपस्थित थे । लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता में कमी पाई गई । छात्र-छात्राओं ने उनकी कक्षा के स्तर के पूछे गये सवालों का सही जवाब नहीं दिया । जिसे लेकर प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को स्थिति सुधारने के लिए निर्देश दिये गये । वहीं बीडीओ ने पीडीएस दुकानों की जांच में पाया कि कृष्णा उपाध्याय और प्रियंका कुमारी की दुकानें बंद पाई गईं। जबकी एक अन्य दुकानदार रामरूप चौधरी की दुकान तो खुली हुई थी। लेकिन इनकी वितरण पंजी संधारित नहीं थी । जिसके चलते यह पता नहीं चला कि दुकानदार ने कितने राशन का वितरण किया है । साथ ही दुकानदार पाॅस मशीन को भी चालू नहीं कर सके ।‌ बीडीओ के अनुसार मौके पर उपस्थित ललन शर्मा, चमेली देवी और रामचंद्र यादव समेत कई ग्रामीणों ने शिकायत की है कि राशन का वितरण अस्सी प्रतिशत लोगों के बीच ही किया जाता है । और लगभग बीस प्रतिशत लाभुक राशन से वंचित रह जाते हैं । बीडीओ ने बताया कि मामले की जांच कर पीडीएस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । और बंद पायी गई दुकानों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । इधर जांच के दौरान खिरियांव पंचायत के वार्ड सात का आंगनबाड़ी केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 99 समेत दो केंद्रों पर ताले लटके पाए गये । इन केंद्रों पर औचक निरीक्षण सुबह आठ से साढ़े आठ के बीच किया गया । बीडीओ ने कहा कि बंद पाए गये आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा । जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी ।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network