
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जनवरी 2023 : सासाराम : बिहार सरकार हर पहलू पर फेल होता जा रहा है. इसलिए बिहार की कमान हटा कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिये. इसको लेकर पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने राष्ट्रपति से मिल कर ज्ञापन भी दे चुके है. उक्त बातें लोक जनशक्ति पार्टी ( रा) के जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने प्रेस ब्यान जारी कहा.

उन्होंने कहा कि सरकार 8 करोड़ 75 लाख राशन कार्डधारी का दिसम्बर माह का प्रधान मंत्री कल्याण योजना राशन समय से उठाव नहीं होने से समाप्त कर दिए बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. वही 55 हजार पीडीएस डीलर का कमीशन भी अभी नही मिला है. कही मार्च बाद वे भी न मिले, चिंता पीडीएस डीलरो में व्याप्त रहा है.वहीं बिहार में शराबबंदी है. फिर भी हजारों लोग जहरीली शराब से बिहार में मर चुके है. सरकार को अपने नाकामी पर इस्तीफा दे देनी चाहिए. सरकार को चाहिए कि दिसम्बर माह का प्रधानमंत्री कल्याण योजना का आवंटन कराये नहीं तो लोजपा(रा) बाध्य होकर आंदोलन करेगी.