आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 जुलाई 2023 : नौहट्टा। बिजली कटौती के खिलाफ भदारा में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम सिंह व दारानगर में मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी को मेल के जरिए शिकायत की बौलिया फीडर से मिलने वाले बिजली दारानगर भदारा खैरवा शेखपुरा आदि गाँवो में जाता है
ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन से बिजली रात में बंद कर दिया जा रहा है हल्की सी हवा पानी होता है और पूरी रात बिजली बंद कर दिया जाता है सबस्टेशन के कर्मी को फोन करने पर बताया जाता है कि लाइन फॉल्ट है बिभाग के जेई के रवैया से ग्रामीण काफी नाराज है फोन करने पर रिप्लाई नही मिलता है शनिवार की शाम में लाइन फॉल्ट रहा कोई मिस्त्री बनाने भी नही गया पूरी रात लाइट बंद है
श्रीराम सिंह ने कहा कि बरसात से पूर्व बिजली का सुधार नही कराया गया है कइ गाँवो में मिनी जलापूर्ति के तहत पानी मिलता है लाइट बंद रहने के कारण पेयजल संकट उतपन्न हो रहा है और जेई का पोस्टिंग नौहट्टा है लेकिन रहते डेहरी में है नौहट्टा रहेंगे तो समझ मे आ जाएगा कि बिजली का क्या स्थिति है जेई मोबाइल बंद कर के सोते हैं अभी के मौषम में जहरीले जीव जंतु का खतरा है बिभाग की लापरवाही के कारण बिजली आपूर्ति बंद हो रहा है मामले को लेकर जिलाधिकारी को मेल पर सूचना देते हुए बिजली आपूर्ति के लिए आग्रह किया है कि सुबह शाम बिजली आपूर्ति को ठीक कराया जाए साथ ही जेई द्वारा फोन नही उठाने की बात कही गई बिजली को लेकर काफी आक्रोश है अगर नियमिय बिजली नही मिलता है तो ग्रामीण जल्द ही सड़क पर उतरेंगे।