
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 मार्च 2023 : सासाराम : बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक किया. इस दौरान डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस की समीक्षा किया. जिसके बाद उन्होंने कई निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ससमय बिहार बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम द्वारा दर्ज करायी गयी उपस्थिति के साथ-साथ कार्यालय के पंजी से मिलान किया जायेगा. इसके लिए विभाग के प्रधान कर्मी सक्रिय रहेंगे.



डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिहार बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम तहत निर्धारित समय पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें. कई विभागों एवं कार्यालयों में ऐसा देखा जा रहा है कि पदाधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय के अनुरूप बायोमेट्रिक अटेंडेंस के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं. किसी पदाधिकारी या कर्मचारी द्वारा यदि विलम्ब से उपस्थिति बार-बार दर्ज किया जाता हो तो ऐसी स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारम्भ की जायेगी.
