14 अप्रैल को सुबह प्रभात फेरी व संध्या में मनाई जाएगी जयंती।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 अप्रैल 2023 : तिलौथू : अंबेडकर चेतना मंच सरैया के तत्वाधान में गुरुवार को विशाल बाइक निमंत्रण रैली निकाली गई. यह आमंत्रण रैली सरैया के रविदास टोला से चलकर सरैया चौक होते हुए तिलौथू के पुराने स्टेट बैंक के पास पहुंचा. यहां से फिर यह अंबेडकर चेतना मंच का आमंत्रण रैली तिलौथू पीएचसी से तिलौथू मुख्य सड़क होते हुए बाबूगंज पहुंचा, बाबूगंज से आमंत्रण रैली मिर्जापुर , चंदनपुरा, रामडिहरा, लेवड़ा इत्यादि गांव को आमंत्रण देते हुए यह रैली पुनः सरैया के रविदास टोला पहुंचा.


अंबेडकर चेतना मंच के सदस्यों ने बताया कि 14 अप्रैल को होने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती के उपलक्ष में प्रभात फेरी निकाली जाएगी एवं संध्या 7:00 बजे से बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती भव्य रूप से सरैया में मनाई जाएगी. इसमें भारी संख्या में भाग लेने के लिए तिलौथू प्रखंड वासियों को आमंत्रित करने हेतु आमंत्रण रैली निकाला गया था जो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा गांव टोले कस्बे के लोगों को बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के जयंती में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया निमंत्रण दिया गया. इन लोगों ने बताया कि सुबह में प्रभात फेरी 5:00 निकाली जाएगी जो पूरे तिलौथू प्रखंड के अनेक गांवों का भ्रमण करेगा एवं संध्या भव्य रुप से बाबा साहब की जयंती मनाई जाएगी. इस आमंत्रण रैली में बबल, चंदेश्वर, पैक्स अध्यक्ष राजकुमार, उप प्रमुख जोखन पासवान, नंदू कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं.
