पर्व में किसी तरह की विघ्न, बांधा या अन्य किसी भी तरह घटना व शिकायत के लिए प्रशासन ने जारी की टॉल फ्री नम्बर

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2022 : सासाराम : ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमा तक अलर्ट व सख्त रही. ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के 378 जगहों पर दण्डाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात हो गए है. यह तैनाती 12 जुलाई तक रहेगी. इसके अलावा गश्ति दल, स्टैटिक दल आदि अपने दायित्यों का निर्वाहन करते हुए संवेदनशील जगहों पर गश्त करते रहेंगे, ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार का कोई बाधा या परेशानी उत्पन्न न कर सके. इस संबंध में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि

ईद-उल-अजहा पर्व में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के 378   जगहों पर दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर तैनाती की गयी है. साथ ही प्रतिनियुक्त किए गए दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने संबंधित क्षेत्र में मॉनोटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के तीनों सासाराम, बिक्रमगंज  व डिहरी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीसीएलआर सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं पर्व के दौरान पुलिस महकमा की असामाजिक तत्व व उपद्रवियों पर पैनी नजर रहेगी. इसके लिए एसपी आशिष भारती ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया है. डीएम ने बताया कि बकरीद पर्व पूरी शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमा प्रयासरत है. विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि पर्व में दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. भीड़भाड़ वाले जगहों एवं संवेदनशील इलाकों में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष पैनी नजर रहेगी.

पर्व के दौरान किसी प्रकार की समस्या या बाधा उत्पन्न होने पर इसकी सूचना के लिए जिला प्रशासन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है. कंट्रोल रूम का टॉल फ्री नम्बर दूरभाष संख्या-06184-226072, 226093 हैं. जिस पर जिले के किसी भी क्षेत्र से लोग कॉल कर किसी प्रकार की सूचना या जानकारी दे सकते है. कंट्रोल रूम की जिम्मेवारी डीपीओ आइसीडीएस रश्मि रंजन व अभियोजन शाखा पुलिस कार्यालय डिहरी के पुलिस निरीक्षक ब्रम्हदेव पंडित दी गयी है. पर्व में विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गश्त करते दिखे. शहर में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए रविवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, डीएसपी संतोष कुमार राय, नगर थानाध्यक्ष प्रभारी संजय कुमार सिन्हा, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी जर्नादन तिवारी, अंचलाधिकारी राकेश कुमार आदि अधिकारी पुलिस दल बल के साथ सक्रिय रूप से विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने में जुटे रहें.

https://youtu.be/P_MU5gk5YkA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network