
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जनवरी 2023 : सासाराम : जो दिव्यांगजन अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना चाहता है तो उनको पहले ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. तभी उन्हें सारी प्रक्रिया व जांच होगी. इसके बाद चिकित्सकों की टीम प्रमाण पत्र जारी करेंगे. जिसका बाद दिव्यांगजन इस प्रमाण पत्र की मदद से सरकार से कई तरह की योजनाओं का लाभ ले सकता है.विभाग के अनुसार, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने होंगे, जिसका बेवसाइट www.swavlambancard.gov.in है.

इस बेवसाइट पर आधार कार्ड, फोटो, सिंगनेचर, मोबाइल नम्बर, पता डाल कर सबमिट करने होगें. इसके बाद ऑनलाइन हुये दस्तावेज को विभाग में जमा करने होंगे. बता दें सरकार दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार की सुविधा देती है. चाहे आप शारीरिक रूप से किसी भी प्रकार से विकलांग हो अप सरकारी निजी और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के तरफ से विभिन्न प्रकार की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र एक आवश्यक दस्तावेज है. बिहार विकलांग प्रमाण पत्र एक ऐसा सरकारी दस्तावेज होता है, जो इस बात को प्रमाणित करता है कि उम्मीदवार शारीरिक रूप से विकलांग है और इसके लिए सरकार के द्वारा दी जाने वाली विशेष सुविधा का लाभ उठा सकता है.
