
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2023 : सासाराम : ईवीएम के रख-रखाव व सुरक्षा को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने शुक्रवार को ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रभारी डीएम ने ईवीएम वीवीपैट के रख-रखाव सहित वेयर हाउस का सुरक्षा व्यवस्था के जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी व अग्निशमन पदाधिकारी को कई निर्देश दिया. साथ ही वहां उपस्थित सुरक्षा कर्मियों को भी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया. बता दें भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में मासिक ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेनी होती है. यह निरीक्षण राजनीतिक पार्टी के लोगों की उपस्थिति में होती है.

निरीक्षण के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जदयू के महासचिव अलख निरंजन, राजद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान, अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि कमलेश उपाध्याय, सीपीआईएमएल के मो. सत्तार अंसारी आदि उपस्थित थे.
