
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2023 : सासाराम : नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 से संबंधित किये जा रहे कार्यो की समीक्षा को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी जिलाधिकारी शेखर आंनद ने सोमवार को कोषांगो के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिया. इस दौरान प्रभारी डीएम ने कार्मिक कोषांग को सभी मतदान कर्मियों को आठ जून तक उनके खाते मे भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सामग्री कोषांग को निर्वाची पदाधिकारी को छह जून तक मतदान केन्द्रवार सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी उक्त मतदान सामग्री का मिलान करते हुए सामग्री प्राप्त करेंगे.

प्रभारी डीएम ने कहा कि मतदान के पश्चात ईवीएम रिसिविंग व मतगणना बाजार समिति तकिया सासाराम होनी है. इसके लिए स्ट्रॉन्ग रूम, काउंटिंग हॉल की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग के मानक अनुसार आठ जून तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें. गर्मी के मौसम को देखते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी को पानी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. ईवीएम संग्रहण/मतगणना के दिन काउंटिग हॉल में सीसीटीवी, अधिष्ठान, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, प्रशानिक भवन में नियंत्रण कक्ष, जिला निर्वाचन कक्ष व प्रेक्षक कक्ष की तैयारी के साथ अन्य व्यवस्था का निर्देश दिया. वहीं ईवीएम संग्रहण/मतगणना के दिन साईनेज आदि की व्यवस्था करने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया.
