आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 दिसम्बर 2022 : तिलौथू (रोहतास) : सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू के निर्देशन में शिशु संस्कार केन्द्र जयनगरा के आतिथ्य में नौ विद्यालयों की सहभागिता के साथ कार्यक्रम हर्षोल्लास सम्पन्न हुआ।नौ विद्यालयों से 51 प्रतिभागी एवं नौ संरक्षक आचार्यों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ। उद्घाटन सत्र में डा राजेन्द्र प्रसाद के तैल के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह प्राचार्य ने उद्घाटन किया।

सभी का स्वागत प्राचार्य उमेश शुक्ल, शिशु संस्कार केन्द्र जयनगरा ने किया। प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा ने दिया। प्रतियोगिता संयोजक जंगलेश प्रसाद चौरसिया, प्रकल्प प्रमुख की देख देख में सम्पन्न हुई। इसमें अमलतास निकेतन, विद्या निकेतन, सरस्वती ज्ञान मंदिर,आयुश मेमोरियल, गुरुकुल इंग्लिश स्कूल,व्याहुत वैश्य बन्धु उच्च विद्यालय चंदनपुरा, शिशु संस्कार केन्द्र जयनगरा, सरस्वती विद्या मंदिर सभी की सहभागिता हुई। प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को को सम्मानित किया गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

प्रमाण वितरण में संजय कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी तिलौथू, ओमप्रकाश जी, सुमेर कुमार सिंह, रामेश्वर पांडेय, उमेश शुक्ल जी का सहयोग मिला। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा किया। आभार ज्ञापन प्रकल्प प्रमुख ने किया। वंदे मातरम गायन से कार्यक्रम हर्षोल्लास सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network