
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 मार्च 2023 : बिक्रमगंज (रोहतास ) : काराकाट प्रखंड के बुढ़वल पंचायत के देनरी गांव में शुक्रवार की रात चैता गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ढोलक , झाल व मजीरा के धुन पर पारंपरिक चैता गीतों का ग्रामीणों ने खूब आनंद लिया । ग्रामीण कलाकार गोरख यादव ने चैत मासे लिहले रामजी जन्मवा ए रामा समेत अन्य पारंपरिक चैता गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया । इसके बाद भागीरथी सिंह ने भी ए रामा चैत मासे बाजेला बधाईआ ए रामा तथा कंठे सुरवा होखा न सहैया ए रामा आदि गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया ।


बुढ़वल पैक्स अध्यक्ष रिपू सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से गांव में आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है । समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देना आवश्यक है । ताकि समाज में फैली कटुता को पाटा जा सके । जिला पार्षद रितेश सिंह ने कहा कि होली के बाद से ही चैता गीतों का प्रचलन शुरू हो जाता है । कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में अच्छा खासा उत्साह देखा गया । मौके पर काराकाट प्रखंड प्रमुख अभिभावक नारायण पासवान,बुढ़वल मुखिया अभिभावक बीरेंद्र सिंह, बीडीसी जितेंद्र पाल, उपमुखिया कमलेश महतो समेत पंचायत के सभी वार्ड सदस्य और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । यह कार्यक्रम ओम सहारा क्लब पूजा समिति देनरी के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार व सचिव ओमप्रकाश सिंह ने आए हुए कलाकारों एवं अतिथियों को फूल माला तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया ।
