आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 सितम्बर 2022 : तिलौथू (रोहतास) : तिलौथू प्रखंड मुख्यालय में पोषण माह अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 52 न्यू एरिया तिलौथू में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुशीला कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई पोषण माह अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुशीला कुमारी द्वारा दिया गया। 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 01 सितम्बर से 11 सितम्बर तक की गतिविधियों की समीक्षा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा करते हुए अगले एक पखवारे की रणनीति पर चर्चा करते हुए गतिविधियों के आयोजन हेतू गाईडलाईन जारी किया गया। गतिविधियों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और बच्चों में कुपोषण दूर करना है इसलिए गतिविधियों के आयोजन में गर्भवती महिलाओं सहित बच्चों के परिजनों नवविवाहिता महिलाओं और उनके परिजनों को केंद्र पर बुलाकर गतिविधियों में शामिल कराने गतिविधियों के आयोजन के माध्यम से सही पोषण के हुनर सिखाने की जिम्मेदारी तय की गई ।

बैठक के बाद तिलौथू के न्यू एरिया आंगनवाड़ी केंद्र के क्षेत्र में रैली निकाली गई जिसमें पोषण के पांच सूत्रों पर प्रकाश डाला गया और पोषण जागरूकता संबंधी नारे लगाए गए आज की समीक्षा बैठक एवं पोषण रैली में मीरा, आनंदी, रीना, सुमन, मंजू, मनोरमा, पुतुल, सुधा, सरिता, सीमा, मीना, उषा, निर्मला, रागिनी, जुली, तहसीन ,मोबिना, गंगोत्री, ममता, अर्चना सहित कई सेविकाओं के अलावे एनजीओ सेंटर फाॅर कैटलाईजिंग चेंज की प्रखंड समन्वयक आशा सिंह, पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी और कामिनी शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network