आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जून 2022 : नोखा। थाना क्षेत्र के दहासिल पोखरे की तरफ एक महिला शौच के लिए जा रही थी कि पैर फिसलने से दहासील पोखरे में गिर गई। ग्रामीणों ने देखा तो पानी से निकालकर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए लाया। बताया जा रहा है कि नोखा धरहरा मार्ग पर दहासिल पोखरे के पास पैर फिसलने से महिला पानी में जा गिरी। जहां पर गहरे पानी में डूबने लगी तो कुछ लोगों ने देखा तो पानी से निकाल कर बचाया और नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उनका इलाज किया। घायल महिला जो कि नोखा रहती है। उक्त महिला अकोढी गोला के सोबरातन खातून बताई जा रही हैं। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
