आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 नवंबर 2023 : डेहरी ऑन सोन । पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने शनिवार की शाम डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।उन्होंने यात्रियों को मिलने वाली सुख सुविधाओं की जानकारी ली।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया छठ पर्व पर यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले।किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी ,कोच इंडिकेशन, ट्रेन इंडिकेशन को चुस्त दुरूस्त रखने का निर्देश दिया।स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुख सुविधा के लिए चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली। हालांकि छठ पर्व को लेकर सभी स्टेशनों पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।सभी पदाधिकारियों कर्मियों को एक्टिव मोड में रखा गया है। मौके पर डीआरएम राजेश कुमार गुप्ता,सीपीआरओ बीरेन्द्र कुमार, आरपीएफ कामान्डेट यतिन विराज,सीनियर डीसीएम ,सुधांशु रंजन, सिनियर डीएसटीई राजेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे।