
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 जनवरी 2023 : नौहट्टा। स्थानीय थाना परिसर में रविवार को बीडीओ अनुराग आदित्य के अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया जिसका संचालन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने किया बैठक में बीडीओ ने कहा कि सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार चलना है शांति पूर्वक पूजा पाठ हो कोई परेशानी नही है डीजे पूरी तरह प्रतिबन्ध रहेगा सभी जनप्रतिनिधियों समाजसेवीयो का दायित्व है कि धार्मिक पूजा पाठ में सहयोग करते हुए पर्व को मनाए किसी भी प्रकार का उपद्रव बर्दाश्त नही किया जाएगा

थानाध्यक्ष ने कहा कि शांति के साथ साथ शराबियों पर भी पैनी नजर रखा जाएगा पीकर उत्पात मचाने वाले को बक्सा नही जाएगा शांतिपूर्ण पूजा पाठ कीजिए और समयानुसार मूर्ति विसर्जन भी करना है इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सशीभूषन प्रसाद पूर्व प्रमुख राजेश्वर प्रसाद रमेन्द्र राम पदुम प्रसाद बीडीसी शुनिल राम असरफ अंसारी आदि थे।
