आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 मई 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पीएचसी में परिवार नियोजन पखवारा को ले स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है । जिसको ले बड़ी संख्या में लोग जागरूक हो परिवार नियोजन की ओर आकर्षित हो रहे हैं । उक्त पखवारा को ले शनिवार को पीएचसी में आधे दर्जन महिलाओं और एक पुरुष को मिलाकर 7 लोगों का एनएसवी, बंध्याकरण का सफल ऑपेरशन किया गया । अस्पताल प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एफआरएचएस इंडिया की टीम के द्वारा सभी लोगों का सफल ऑपेरशन कराया गया है । उक्त टीम के सौजन्य से उक्त गांव के निवासी एकमात्र पुरुष अनिल कुमार जिन्होंने एनएसवी कराया है । जिन्हें अस्पताल प्रबंधक द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । पुरस्कार पाकर उक्त लाभुक ने अभिभूत हो अधिक से अधिक संख्या में इस ओर पुरुषों को जागरूक करने को ले कृतसंकल्पित दिखा । इस अवसर पर एमओआईसी डॉक्टर एनके आर्या ने कहा कि परिवार नियोजन को ले सभी आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को ले कहा गया है और इनके द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है । जिसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं । उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा । मौके पर एफआरएचएस के प्रोग्राम एक्जीक्यूट विपिन सिन्हा, एफडीएस कोर्डिनेटर कुमार अमन, काउंसलर कृतिका रानी, ओटी असिस्टेंट संदीप कुमार, एलटी लालबाबू, आशा कार्यकर्ता अनिता देवी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे ।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network