आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 जुलाई 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज नगर पंचायत स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल परिसर में सोमवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला का आयोजन सह उसके प्रचार प्रसार के लिए सारथी रथ को गांव-गांव में भ्रमण करने के लिए रवाना किया गया । उक्त मेले का उद्घाटन सीओ अमित कुमार व पीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ०एन०के०आर्या ने फीता काटकर तथा रथ को झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर सीओ ने कहा कि उक्त आयोजन से लोग लाभान्वित होंगें । उक्त पखवाड़ा मेले में बड़ी संख्या में आई महिलाओं को चिकित्सकों एवं एएनएम के द्वारा परामर्श दिया गया और परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई उपाय के विषय मे विस्तृत रूप से बताया गया । एमओआईसी ने बताया कि उक्त मेले के माध्यम से सभी को जागरूक किया जा रहा है तथा परिवार नियोजन के अस्थायी उपाय के अंतर्गत माला-एन, छाया, इमरजेंसी पिल, कॉन्डम, गर्भनिरोधक सुई, कोपर्टी तथा स्थायी साधन में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है । दोनों स्थायी उपाय के लिए इच्छुक चयनित लाभर्थियों को प्रत्येक शुक्रवार को ऑपेरशन किया जायेगा । महिला बंध्याकरण के लिए 2000 और पुरुष नसबंदी के लिए 3000 की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है । इसके साथ साथ इन्हें प्रोत्साहित करने वाले लोगों को भी 300 से 400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है ।

https://youtu.be/P_MU5gk5YkA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network