
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2023 : सासाराम : जिले के डिहरी प्रखंड से शुरू होने वाले पटना डिहरी एनएच हाइवे की जमीन का भौतिक सत्यापन करने की सिलसिला शुरू हो गई है. इस क्रम में सिक्समैन कमेटि के अधिकारियों ने डिहरी-पटना एनएच हाइवे की जमीन का भौतिक सत्यापन किया.


इस दौरान अधिकारियों ने नासरीगंज, काराकाट, सकला बाजार आदि जगहों के जमीन का सत्यापन किया. इस दौरान अधिकारियों ने दो बिंदुओं आवासीय व गैरआवासीय भूमि का भौतिक सत्यापन किया. इस संबंध में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले को पटना से जोड़ने वाली डिहरी पटना एनएच हाइवे का कार्य शुरू को लेकर आवासीय व गैरआवासीय भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया. ताकि, किसानों को जमीन के अनुसार, उनको उचित मुआवजा मिल सके. मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, स्थानीय सीओ आदि अधिकारी उपस्थित थे.
