आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 नवम्बर 2022 : नौहट्टा। पंडुका पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से नौहट्टा की जनता में भरोसा सौ गुणा बढ़ा क्षेत्र की जनता भी गदगद हुए भाजपा नेता प्रणव पांडेय श्रीराम सिंह चाँद चौबे गुड्डू सिंह बताते है नरेंद्र मोदी की सरकार में भरोसा था कि पुल का निर्माण निश्चित होगा और चौदह नवम्बर ऐतिहासिक दिन साबित हुआ जब भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शिलान्यास हो गया क्षेत्र की जनता में खुशी का लहर है प्रखंडवासीयो ने कहा कि अब झारखंड बिहार एक हो गया बताते चले कि लगभग पचास प्रतिशत नौहट्टा प्रखंड का रिलेशन झारखण्ड से जुड़ा है लोग हजारो की संख्या में प्रतिदिन नाव के सहारे आते जाते है कुछ लोगो का पुराना सम्बन्ध जो आवागमन के आभाव में बंद हो गया था वो भी अब ताजा हो जाएगा गढ़वा छतीसगढ़ यूपी एमपी में पहुँचने के लिए बहुत ही आसान हो गया किसानों का आमदनी भी अब बढ़ेगा रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने दो हजार पन्द्रह में वादा किया था कि पुल का निर्माण होगा इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री से लगातार मिले आज वो सपना साकार हो गया जब श्री गडकरी ने भरे मंच से कहा कि छेदी पासवान व बीडी राम लगातार मिले और कहा कि पंडुका पुल दो रिश्ते को जोड़ता है इसे पूरा किया जाए हमने भी अबिलम्ब इनकी मांगो को पूरा किया।
