आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 नवम्बर 2022 : दावथ (रोहतास) : प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में पंचायत समिति की बैठक आहुत की गयी।जिसमें पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा व सम्पुष्टि की गयी।इसके बाद बैठक में प्रखंड विकास योजनाओं से सम्बंधित चर्चा हुई। पंचायत समिति सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों से संबंधित योजनाऐं ली गयी.बीडीसी राजेश यादव ने बैठक में दिवंगत ईटवां पंचायत के पूर्व मुखिया सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रामाकांत सिंह की प्रतिमा प्रखंड परिसर में लगाने की जोरदार तरिके से मांग की।.वहीं सेमरी मध्य विद्यालय में लगी कचरे की अबांर पर चिंता व्यक करते हुए,कचरा हटवाने व चारदिवारी निर्माण,बतसा स्कूल में बच्चों का एमडीएम बन रहा है, किचेन शेड निर्माण व परमडीह में आंगनवाड़ी भवन निर्माण की मांग किए।.दावथ में भी आंगन बाड़ी भवन बनाने आदि की मांग बीडीसी सदस्यों ने की।.बैठक में मुखिया चंदन कुमार उर्फ संतोष यादव,धनजी शर्मा,संजय कुमार,रंजना सिंह,राधामोहन सिंह,अमृता कुमारी,उप प्रमुख शेख साजिद, बीडीसी अनिता सिंह,कलेंडर सिंह,आरती कुमारी,मो.अकबर ,बीपीआरओ काशीनाथ सिंह,तकनिकि सहायक अमन दिव्य विजेता,संजू कुमारी,महिला पर्यवेक्षिका विमला कुमारी व मालती कुमारी आदि शामिल हुए।अध्यक्षता प्रमुख सविता देवी ने किया।
