
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 जनवरी 2023 : नोखा। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभा भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख धन्नजय सिंह ने की। जिसमें वर्ष,2022_23 का डेढ़ करोड़ रुपए का ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। बैठक में कृषि, मनरेगा, शिक्षा, बिजली, आंगनवाड़ी, आपूर्ति विभाग सहित सभी अधिकारियों से पंचायत स्तर पर समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए निर्देश दिया गया।

सदन में लगातार विधुत बोर्ड के जेई का बैठक में गायब होने का मामला सदन में छाया रहा। कई सदस्यों ने जेई का वेतन स्थगित करने की मांग की। सदन में कई लोगों ने जनवितरण प्रणाली का मुद्दा भी उठाया जिसमें उपभोगता को वजन में अनाज कम देने का मुद्दा भी उठाया गया। जिसमें बैठक में मौजूद आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने पर डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में बीडीओ देवेन्द्र पासवान, बिपिआरो, बीईओ सचिदानंद साह, पीओ पवन कुमार, उपप्रमुख कैलाश पासवान, बिडिसी अरविन्द कुमार मुखिया दयानन्द सिंह, चितरंजन तिवारी, दीनानाथ राय, मालती देवी, पूजा कुमारी, अनीशा सिंह, हिना देवी, सहित कई लोग मौजूद थे
