शिवसागर: प्रखंड क्षेत्र के सोनहर गांव में पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम ने पैक्स गोदाम का किया उद्घाटन उन्होंने बताया कि शिवसागर प्रदेश भर में बने सभी 15 सौ पंचायत सरकार भवनों में लाइब्रेरी की व्यवस्था करायी जाएगी. इसके लिए सरकार से सहमति ली जा चुकी है. क्षेत्र में सिर्फ सरकार का कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना ही विकास नहीं है.बल्की क्षेत्र की समुचित विकास के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना होगा.प्रदेश के हर हाई स्कूलों में भी लाइब्रेरी की व्यवस्था करने के लिए बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री व मुख्य सचिव से वार्तालाप की गई है. अगर कोई ग्रामीण अपने गांव में पुस्तकालय की व्यवस्था कराना चाहे तो उसके लिए भी सरकार सहयोग करेगी. उक्त बातें पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने शनिवार को शिवसागर के सोनहर में पैक्स गोदाम के उद्घाटन के अवसर पर कही. उन्होने कहा कि सरकार पंचायत स्तर पर पैक्स गोदाम की व्यवस्था करा रहा है.इससे किसान आसानी से अपने अनाज को गोदाम तक पहुंचा सकेंगे.वही खाद,बीज समेत पैक्स से मिलने वाले हर लाभ ले सकते हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने किया.कार्यक्रम में सभी आगत अतिथियों का फुल माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.अंत में कार्यक्रम आयोजको ने मंत्री को बुद्ध स्तंभ व मोमेंटो भेट किया.मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविंद कुमार पासवान,मुखिया अनिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुशवाहा,संजय पासवान,अशोक कुशवाहा,करुप पैक्स अध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा, बिहार महिला फुटबॉल के सचिव महेन्द्र नाथ पांडेय,जोखन बिंद,कृष्णमोहन पांडेय, तेजपति राम,मोहन यादव, रजनीश यादव,सिपाही यादव, प्रवीन सिंह, चंद्रमा पांडेय, अरुण पांडेय आदि मौजूद थे.