आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 नवंबर 2023 : नौहट्टा। जिलाधिकारी रोहतास की अध्यक्षता में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में आम जनो के साथ बुधवार को नौहट्टा ब्लॉक परिसर के समीप एकदिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms?si=wFNs1lqGkwG7RV9Y

इसके बाद कस्तूरबा के बच्चियों ने स्वागत गीत से स्वागत किया एमएलसी प्रतिनिधि बसन्त कुमार ने जिलाधिकारी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया साथ ही मुखिया प्रतिनिधि भानु प्रताप मिश्रा उपप्रमुख रविन्द्र राम पूर्व प्रमुख रमेन्द्र राम भाजपा के जिला प्रवक्ता श्रीराम सिंह ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया । इसके बाद जिला के विभन्न बिभाग के पहुचे अधिकारियों ने अपने अपने बिभाग से सम्बंधित बिकास कार्य को बताया । आवास आहार पैन दिव्यांग की सुविधा स्वास्थ्य किसान के लिए बीज लोहिया स्वच्छ्ता अभियान शिक्षा आदि कई महत्वपूर्ण बिकास योजनाओ को जनता के बीच बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो योजनाए चलाई जा रही है वह घर घर तक पहुचे नलजल कूड़ा कचरा आदि पर विशेष रूप मिलने वाली फायदा को बताया गया ।

जिलाधिकारी ने कहा कि नौहट्टा मेरे ख्याल में विशेष है बिकास का कार्य बेहतरीन ढंग से होगा सभी विभागों से समीक्षा हो रही है जो जिसका हक है उसे सौ प्रतिशत मिलेगा जनसंवाद कार्यक्रम में लोगो से सुझाव भी लिया गया और कहा कि चलाई जा रही योजनाओं का जिन्हें लाभ नही मिल रहा है उनके पंचायत में विशेष कैम्प लग रहा है वहां पहुँच कर आवेदन जमा करें इस मौके पर बीडीओ मेहनाज जबीन डीडीसी शेखर आनंद एडीएम चन्द्रशेखर जिला पशुपालन पदाधिकारी राजेश चौबे सिविलसर्जन डॉ के एन तिवारी नौहट्टा सीओ रामप्रवेश राम थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव मंगल सिंह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार नौहट्टा के सभी कर्मी व विभन्न पंचायतो से जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network