आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 सितम्बर 2022 : नोखा। नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित होने व नामांकन शुरू होते ही नगर परिषद नोखा के विभिन्न वार्ड से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे प्रत्याशी अपने कागजातों को दुरुस्त करने में लग गए हैं। इस दौरान सोमवार से नगर परिषद नोखा कार्यालय में होल्डिंग सहित अन्य टैक्स का नो ड्यूज प्रमाण पत्र के लिए संभावित प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक व समर्थक दौड़ लगा रहे हैं। वैसे प्रत्याशी या उनके प्रस्तावक, जिनके जिम्मे होल्डिंग टैक्स का बकाया है वे अपने बकाए को जमा करने में लगे हैं। जानकारी के अनुसार नोखा नगर परिषद क्षेत्र में के कुल 25 वार्ड हैं। चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के लिए होल्डिंग टैक्स जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रत्याशी ही नहीं उनके प्रस्तावक व समर्थकों को भी नगर निकायों मे बकाए टैक्स का भुगतान करना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में चुनाव की तैयारियों में जुटे तमाम प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक व समर्थकों में टैक्स जमा करने की होड़ सी दिख रही है। ताकि वे नामांकन के पूर्व नो ड्यूज का प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकें। चुनाव को लेकर बकाया टैक्स जमा करने के लिए सुबह से ही कार्यालयों में संभावित प्रत्याशी देखे जा रहे हैं। प्रत्याशियों का कहना है कि नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने में काफी परेशानी हो रही है। कुछ प्रत्याशियों ने कहा कि नामांकन में काफी कम समय है ऐसे में यदि वे सही से कागजातों को दुरुस्त नहीं करेंगे तो पिछले पांच वर्षों की मेहनत पर पानी फिर सकता है।
