आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2022 : नोखा। अब शहरों की तरह पंचायतों में भी शव दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम बनाया जाएगा मुक्तिधाम के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण भी कराया जाएगा इसके साथ साथ रोशनी को लेकर सोलर लाइट भी लगाया जाएगा पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी पंचायतों में शव दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाएगा बताते चले कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग परंपरागत तरीके से शव का अंतिम संस्कार करते हैं जिससे वायु प्रदूषण के साथ-साथ जल प्रदूषण भी होता है सरकार की पहल से स्वच्छता अभियान को गति मिलने की उम्मीद है 15 वे वित्त योजना के अंतर्गत पंचायतों में शव दाह संस्कार के लिए जो शेड़ सहित मुक्तिधाम का निर्माण कराने के लिए स्वीकृति दी गई है नोखा प्रखंड के 13 पंचायतों में सभी जगह मुक्तिधाम के लिए स्थल का चयन किया जा चुका है वहीं कुछ जगहों पर मुक्तिधाम बनाने का कार्य अंतिम चरण में है प्रखंड के कुल 13 पंचायतों में मुक्तिधाम निर्माण के लिए भौतिक सत्यापन भी कराया जा चुका है प्राथमिकता के आधार पर मुक्तिधाम का निर्माण होगा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमर पासवान ने बताया कि 13 पंचायतों में मुक्तिधाम का निर्माण कराना है इसमें लगभग एक पंचायत में मुक्तिधाम निर्माण के लिए सात लाख रुपये की लागत खर्च लगेगा वैसे प्रखंड के सभी पंचायतों में मुक्तिधाम बनाया जाएगा कुछ पंचायत में इसका कार्य प्रगति पर भी है इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमर पासवान ने बताया कि 13 पंचायतों में बनने वाले मुक्तिधाम के चारों ओर बाउंड्री, सोलर लाइट और एक शौचालय का भी प्रावधान है इसका भी प्रपोजल लिया जा चुका है उसके साथ एक हैंडपंप की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े सोलर लाइट की व्यवस्था इसलिए किया जाएगा ताकि रात्रि में भी लोग आसानी से शव को जला सके पंचायतों में बनने वाले मुक्तिधाम शहर की तरह हाईटेक भी होगा

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network