
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 जनवरी 2023 : नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन के तत्वावधान में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का इंकलाब देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती समारोह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय कुशवाहा सभा भवन में जनसंख्या नियंत्रण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई । समारोह का उद्घाटन प्रो०डा ०डी०एन० सिन्हा पटना विश्वविद्यालय प्रदेश अध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी बिहार एमएलसी प्रत्याशी गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं डॉ स्मिता शर्मा बिहार प्रदेश अध्यक्ष रालोजपा महिला प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया ।

समारोह की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र पासवान ने की। मौके पर कल्पना शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष रालोजपा, रोहतास महिला प्रकोष्ठ रालोजपा के प्रधान महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता शकुंतला सिंह अधिवक्ता, वरीय अधिवक्ता नगेंद्र कुमार पत्रकार, त्रिपुरारी त्रिवेदी, नगर पार्षद व वरीय उपाध्यक्ष कलावती देवी, शैलेंद्र नारायण सिन्हा अधिवक्ता सचिव नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन, अशोक कुमार ए पी पी,सरोज पासवान सहित कई गणमान्य लोगों ने अपना विचार रखें।

कार्यक्रम के उद्घाटन करता प्रो०डा ०एन सिन्हा एवं डॉ स्मिता शर्मा अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा देश को आजाद करने में दिया गया योगदान सदा याद किया जाएगा ।जनसंख्या नियंत्रण देश के लिए निहायत जरूरी है। हम संकल्प लेते हैं कि जनसंख्या नियंत्रण में अपना योगदान देते रहेंगे। वही फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि राष्ट्र और अपने समृद्ध भविष्य के लिए युवक संगठित हो और जनसंख्या नियंत्रण पर काबू पाने में अपना योगदान दें। मौके पर आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर फूल माला चढ़ाकर लोगों ने उन्हें नमन किया। राम नरेश महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
