आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 मार्च 2023 : डेहरी ओन सोन । नीतीश कुमार ने अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली, राजद का समर्थन करने की बात इसकी गवाही देती है। 2005 में कुशासन के खिलाफ संघर्ष करने वाले ने अपने आप को राष्ट्रीय जनता दल के हाथों समर्पित कर दिया। उक्त बातें नवगठित राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अब्दूल क्यूम अंसारी नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने जदयू को टॉप गेयर से बैक गेयर में डाल दिया । नीतीश जी ने राजद के सामने घुटने टेक दिया । विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान शनिवार देर शाम यहाँ अब्दुल क्यूम अंसारी नगर भवन पहुचे रा लो ज द के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हम नमन करने निकले है समाज हित मे कुर्बान करने वाले लोगो को ।

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया । उन्होंने कहा कि स्व अंसारी ने  राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाई । हम उन्हें सर झुकने आये है ।श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य को रसातल में नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि जंगलराज के कारण अपहरण उद्योग फिर से शुरू हो गया। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फपुर और अन्य अपहरण की घटनाएं गिनाई। उन्होंने कहा कि बिहार 2005 के पहले की स्थिति में लौटने लगा है।उन्होंने कहा कि बिहार को वापस उस स्थिति में नहीं लौटने देंगे। सत्ता में रहने के लिए मैंने कभी काम नहीं किया।उन्होंने कहा कि बिहार के सड़कों पर उमड़ी भीड़ इस बात की गवाही देता है कि बिहार वापस उस तरह का दिन नहीं देखना चाहतें।उन्होंने कहा कि 

बिहार को बचाने के लिए राजनीतिक संघर्ष करने वालों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूल गए। सवालों पर उनके पास किसी भी तरह का जवाब नहीं था। इसी कारण संघर्ष के साथी ने उनका साथ छोड़ा। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण की इस यात्रा के दौरान उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रखंडप्रमुख कपिल कुमार ने किया। मंच संचालन जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी ने किया। इस दौरान जयप्रकाश कश्यप विशाल सिंह  रामपरिखा सिंह प्रभारी जंग बहादुर सिंह पूर्व विधायक रणविजय सिंह पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा पूर्व उप मुख्य पार्षद सुनीता देवी रेखा गुप्ता सुभाष कुशवाहा जितेंद्र नाथ जी सुभाष चंद्रवंशी शंकर कुशवाहा मदन चौधरी रामपुकार सिन्हा झूना सिंह, धर्मेंद्र कुमार सोनी गौरव कुमार गुप्ता संतोष सोनी धनंजय शर्मा  सीमल सिंह मोहम्मद मजबूल हक तुषार चंद्रवंशी बनारसी कुशवाहा बृजेश मिश्रा नीतीश कुशवाहा, मुन्नालाल कसेरा, प्रिंस कुशवाहा मुकेश सोनी मंटू  सिंह आलोक कुमार सोनी धर्मेंद्र कुशवाहा कुमार अंबुज अक्षय चंद्रवंशी विक्की सोनी विजय सेठ कलावती देवी नसीम अहमद संतोष चंद्रवंशी ललन सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network