
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 जनवरी 2023 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के तिउरा पंचायत के मुखिया नासरीन जहां ने पंचायत वासियो के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू कि जिसका लाभ लोगो को मिल रहा है मुखिया ने कहा कि जिस आस से जनता ने हमे पांच वर्षों के लिए चुना है उनके विश्वास पर मैं खरे उतरूंगा रात दिन किसी वक्त ब्यक्ति के बीमार होने पर निजी गाड़ी खोजना पड़ता था वो भी समय पर नही मिलता लेकिन अब यह समस्या दूर हुआ मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी उम्मत रसूल ने कहा कि एम्बुलेंस मुखिया के आवास पर रहता है आवश्यकता अनुसार फोन कर लोग ले जाये डेहरी सासाराम बनारस पटना अपना तेल डाल कर ले जाए पंचायत वासियो के लिए अभी और सुबिधा देने पर पहल चल रहा है एक हप्ते पहले मुखिया ने कम्बल वितरण भी किया था।
