आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2022 : नौहट्टा। स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने बिहार सरकार के लघु जलसंसाधन मंत्रालय को पत्र लिख कर नाला निर्माण कार्य का प्राक्कलन पुनः तैयार कर कार्य करवाने का आग्रह किया गया बताते चले कि नौहट्टा प्रखंड के सनहा नाला का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है नाला सात किमी का है इसमें सहायक नाला जमुनिया सोती भी है जो कि कैमूर पहाड़ी से पानी चलकर अमरखा बान्दू होते हुए सोन नदी में मिलता है लेकिन जीर्णोद्धार का कार्य चार किमी का ही चल रहा था जिसे लेकर सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय ने सांसद को अवगत कराया और कहा कि यदि सम्पूर्ण जीर्णोद्धार का कार्य नही हुआ तो कोई फायदा नही होगा बिहार सरकार का राशि बेकार में चला जाएगा सहायक नाला को जोड़ते हुए कार्य को पूरा कराया जाए सांसद ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए कार्य को पूरा कराने के लिए पत्रांक 88 mp ls 2022 सम्बंधित मंत्रालय को पत्र लिख कर कार्य को पूरा कराने का आग्रह किया।
