
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 जनवरी 2023 : दावथ : प्रखंड के हथडीहां गांव में आदर्श नवयुवक संघ हथडीहां द्वारा नाटक हथकड़ी का आयोजन शुक्रवार देर रात किया गया। उदघाटन स्थानीय निवासी सह इलाहाबाद और दिल्ली हाईकोर्ट के वकील सौरभ तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने मंच से हथडीहां गांव में अवैध शराब बिक्री का मुद्दा उठाया और शराबबंदी में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। अधिवक्ता सौरभ तिवारी द्वारा एलान किया गया कि जल्द हीं देश भर में शराब बंदी में उल्लेखनीय योगदान देने वाली संस्था होप वेलफेयर ट्रस्ट और गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) रुद्र सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हथडीहां में शराबबंदी कार्यक्रम किया जाएगा। एवं स्थानीय महिलाओं का ग्रीन ग्रुप बनाकर अवैध शराब बिक्री पर अंकुश के साथ साथ नशामुक्ति कि रुपरेखा तैयार होगी जिसमें महिलाओं की सक्रिय भूमिका रहेगी।

नाटक हथकड़ी के मंचन के दौरान शराब के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूकता भी फैलायी गयी। मंच के माध्यम से युवाओं द्वारा अवैध शराब बिक्री व सेवन पर रोक लगाने कि अपील कि गयी। ग्रामीणों द्वारा हथडीहां गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतू जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से अपील की गयी। कार्यक्रम के दौरान रुद्र सागर सेवा संस्थान के सचिव अभिषेक कुमार तिवारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नाटक के निर्देशक शुभम शांडिल्य व सहयोगी निर्देशक महेन्द्र तिवारी रहे।
नाटक के दौरान एक छोटी बच्ची अपने पिता से शराब नहीं पीने की अपील की गयी।
