आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2023 : नोखा : महागठबंधन कार्यकर्त्ता सम्मेलन के दौरान बिहार सरकार के मंत्री अनीता देवी ने कार्यकर्त्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार द्वारा दो करोड़ नौकरी का वादा किया गया था,15 लाख रुपया का वादा किया गया था लेकिन आज तक नहीं मिला। अब तो जनता का गैस का सब्सिडी भी खत्म कर दिया गया। गरीब के थाली से अब दाल से सब्जी तक गायब होने लगी हैं। महागाई इतनी बढ़ गई हैं की आम आदमी काफी परेशान दिख रहे हैं। लोगो को रोजगार नहीं मिलने से युवा इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं। केंद्र सरकार सिर्फ मंदिर मस्जिद जल में फ़सा कर अपनी राजनीती रोटी सेक रही हैं।
प्रदेश महासचिव सह नोखा विधानसभा प्रत्याशी नागेंद्र चन्द्रवंशी ने कहा की देश में इस वक़्त आपातकाल का जैसी हैं। केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार लोगो को गुमराह कर अपना राजनीती रोटी सेकने में लगी हैं। जब जब चुनाव नजदीक आता हैं इनके द्वारा जनता को जाल में फ़साने के लिए कोई नया पैतरा लेकर अति हैं। बिहार में नौ साल में एक कारखाना नहीं लगाया गया। जिसका नीव लालू प्रसाद के रीजन में रखा गया उसको भी केंद्र सरकार द्वारा चालू नहीं किया गया। वही जदयू नेता रिंकू सिंह ने कहाँ की केंद्र में बैठी सरकार सिर्फ जनता को धोखा दें रही हैं। इस बार भाजपा को रोहतास जिला ही नहीं शाहाबाद से लोकसभा चुनाव में जनता शून्य पर आउट करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अख्तर जमाल एवं संचलन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रुपेश चन्द्रवंशी ने किया।
इस वक्ताओ ने कार्यकर्त्ता सम्मेलन को किया सम्बोधित महागठबंधन के कार्यकर्त्ता सम्मेलन के दौरान मुख्य पार्षद राधेश्याम सिंह, नविन दुबे, विजय पटेल,राजा राम पटेल,राजा बाबू, दिलीप राम, मो सतार अंसारी, आफताब आलम, भीम सिंह, अनिल पटेल, संजय कुमार उर्फ भोला जी, सुरेंद्र शर्मा, सुग्रीव सिंह, हरिनारायण यादव, गुलाम गौस हाशमी, पवन यादव, अशोक सिंह, लालबाबू चौधरी,योगेश चौधरी, बबलू ब्राह्मण नियाज अशरफी सहित कई कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन को संबोधित किया।