आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 अक्टूबर 2022 : बिक्रमगंज । शारदीय नवरात्र के 9 दिनों के अनुष्ठान के बाद दुर्गा मां के विदाई की बेला आई । मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखें स्पष्ट बता रही थीं । गुरुवार और शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया । विसर्जन शोभायात्रा को लेकर पूरा शहर मां की अंतिम विदाई के दौरान हर चौक चौराहों पर भीड़ उमड़ पड़ा । दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर पूरे शहर में एक तरफ जहां भक्तों के आंखें नम हैं तो वहीं दूसरी तरफ मां को अगले बरस जल्द आने का उल्लास देखते ही बन रहा है । भक्तगण नम आंखों के साथ मां आदिशक्ति को विदा कर रहे हैं । माता भगवती की प्रतिमा के विसर्जन का दौर शहर के सासाराम रोड , नटवार रोड , डुमरांव रोड , आरा रोड एवं नासरीगंज स्टेशन रोड से शुरू हुई । उसके बाद एक-एक कर शहर की सभी प्रतिमाएं क्रमबद्ध होकर विसर्जन को स्थानीय शहर अंतर्गत काव नदी घाट में विसर्जन हो रही है । मां दुर्गा के प्रतिमा के विसर्जन को देखते हुए प्रशासन भी चौकन्ना है । लोगों के हुजूम को देखते हुए जगह-जगह पुलिस प्रशासन काफी चौकन्ना दिख रही है । सुरक्षा के मद्देनजर विसर्जन रूट पर हर जगह स्थानीय पुलिस काफी अलर्ट मूड में दिख रही है । बिक्रमगंज थानाध्यक्ष देवराज राय खुद मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं । साथ ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी के महिला एवं पुरूष के जवान विसर्जन के दौरान काफी मुस्तैद दिखी । शहर के सासाराम रोड , नटवार रोड , डुमरांव रोड , आरा रोड एवं नासरीगंज स्टेशन रोड दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता भी विसर्जन को सफल बनाने में लगे हुए हैं । उधर श्री श्री दुर्गा पूजा समिति स्टेशन रोड धारुपुर बिक्रमगंज में काफी जोश, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ भक्तों ने विसर्जन शोभायात्रा निकाला । विदाई शोभायात्रा में नासरीगंज स्टेशन रोड धारुपुर बिक्रमगंज श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के सचिव अरुण कुमार उर्फ मुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है । हमलोग मां की विदाई में काफी उत्साह के साथ शोभायात्रा निकालते हैं । लोग काफी उत्साह के साथ मां की विदाई विसर्जन यात्रा में शामिल होते हैं और पुनः जल्द आने की कामना करते हैं । तो वहीं दूसरी ओर काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहरमा , देव मार्कण्डेय , बाद , करूप , गोराड़ी , नईभूमि , घरवासडीह , धनहरा , सुकहरा डिहरी , चिल्हा , धर्मागत परासी ,मानिक परासी सहित अन्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में विसर्जन जुलूस निकाला गया । जुलुस के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी चौकन्ना दिखी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network