
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जून 2023 : डेहरी ऑन सोन । मंगलवार को डेहरी व्यवहार न्यायालय में नव पदस्थापित प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्री रजत दीप के पदस्थापन पर योगदान के क्रम में डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के द्वारा अध्यक्ष श्री उमा शंकर पांडे के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों द्वारा गुलदस्ता एवं फूल माला देखकर भव्य स्वागत किया गया। संघ के अध्यक्ष ने निवेदन किया कि संघ हर संभव सकारात्मक मदद देगा आपके द्वारा भी सरलता रखी जाए। स्वागत करने वाले में मुख्य रूप से संघ के सचिव रितेश कुमार सहायक सचिव अमरनाथ सिंह उपाध्यक्ष काशीनाथ गुप्ता मिथिलेश सिन्हा कोषाध्यक्ष विनोद पाल मिथिलेश कुमार गोपाल राम कमलेश कुमार दीपक सिंह रविंद्र कुमार प्रवीण दुबे बैरिस्टर सिंह रामनाथ राम बसंत कुमार सिन्हा मुकेश पांडे महेंद्र पांडे भागीरथी सिंह विजेंद्र कुमार काफी संख्या में अधिवक्ता का उपस्थित थे। विदित हो कि इन्होंने निवर्तमान प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सत्यम कुमार के रिक्त न्यायालय में योगदान दिया।

