अब रेल कारखाना शुरू करने के लिए संघर्ष होगा शुरू : पप्पू यादव

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 सितम्बर 2023 : डेहरी/रोहतास : बीते दिनों पटना उच्च न्यायालय द्वारा डालमियानगर स्थित क्वाटरों को खाली करने के आदेश के विरुद्ध जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर कुमार के द्वारा शुरू किए गए डालमियानगर क्वार्टर बचाओ आंदोलन को जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव का मजबूती से साथ मिला । आज उसी कड़ी में सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा क्वाटरों को खाली होने से रोकने के आदेश के उपरांत विशाल जनसमूह को धन्यवाद सभा के माध्यम से पप्पू यादव ने संबोधित किया ।

पप्पू यादव ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा जारी क्वाटरों के खाली होने पर रोक को जनहित में इस फैसले का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया तत्पश्चात स्थानीय लोगों को यह वचन दिया कि उनके आशियाने को वे कभी उजड़ने नही देंगें साथ ही अगली लड़ाई अब वे डालमियानगर रेल कारखाने को शुरू करने के लिए करेंगे ताकि अब आवास के बाद लोगो को रोटी और कपड़ा के लिए कही अन्य प्रदेश में अपना परिवार छोड़कर न जाना पड़े !! पप्पू यादव ने कहा कि जब उन्हें डालमियानगर क्वाटरों को खाली करने के आदेश की जानकारी उनकी पार्टी के नेता सह डेहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी समीर कुमार के द्वारा मिली तो उन्होंने बिना किसी देरी के इस आदेश को कानूनी रूप से लड़ने के लिए पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता को डेहरी भेज वस्तुस्थिति की जानकारी ली और लोगो के आशियाने को उजड़ने से बचाने के लिए गोली खाने का भी वादा किया ।


ज्ञात हो कि डालमियानगर क्वार्टरों को खाली होने से बचाने के लिए पप्पू यादव के नेतृत्व में बीते दिनों हजारों की संख्या में लोगो ने पदयात्रा की थी जिसमे चिलचिलाती गर्मी में भी लोग लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय किए !! पप्पू यादव ने सर्वोच्च न्यायालय के प्रति भरोसा जताते हुए कहा कि लोगो के आशियाने को उजड़ने से बिल्कुल न्यायालय आगे भी रोक लगाएगा और अगर ऐसा नही होता है तो वे किसान आंदोलन से भी बड़ा जनाक्रोश आंदोलन कर लोगो के आशियाने को बचाएंगे !! पप्पू यादव ने अपनी ओर से दल के तमाम नेताओं, समर्पित कार्यकताओं, युवा साथियों और प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी मानवतावादी विचारों और सेवा धर्म के साथ मानव उत्थान की राजनीति करने वाली पार्टी है और पार्टी की लालसा सत्ता से ज्यादा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने की रही है। जनता की हर मुसीबत में हम लोग उनके काम आएं, सदैव यही कोशिश रहती है। और हमें ये प्रेरणा जनता के द्वारा दी गई विश्वास से मिलती है, पप्पू यादव ने कहा कि हमारी पार्टी अपने नाम के हिसाब से जनता की अधिकार की न सिर्फ बात करती है, उसके लिए लगातार प्रयासरत भी है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र यादव, जाप प्रदेश महासचिव आलोक सिंघानिया, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित सिन्हा, युवा परिषद के प्रदेश सचिव धनु श्रीवास्तव, सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।
