आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 सितम्बर 2022 : नौहट्टा। स्थानीय भाजपा सांसद छेदी पासवान ने शुक्रवार को नौहट्टा प्रखंड का दौरा कर क्षेत्र का हालचाल जाना इस दौरान ग्रामीणों से मिला और केंद्र सरकार द्वारा बिकास योजनाओं को बताया शर्व प्रथम सांसद ने पंडुका पुल का निरीक्षण किया और कहा कि जो सरकार सत्तर वर्षो में नही किया वो मोदी सरकार ने कर दिखाया क्षेत्र में जब हम सांसद बन कर आए तो एक ही मांग था पंडुका पुल हमने लगातार पीएम व पथ मंत्री से मिला और पुल स्वीकृत हुआ और नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरा कर दिया पुल निर्माण होने से चार राज्यो में आवागमन के लिए सुबिधा होगा कार्य मे तेजी लाने बिभाग से बात करेंगे तिलोखर के मुखिया प्रतिनिधि भानु मिश्रा ने टीटही नदी के पास चेक डैम निर्माण के लिए कहा सांसद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी सरकार सिर्फ व सिर्फ बिकास के लिए काम कर रही है भाजपा का मतलब ही है सबका साथ सबका बिकास पार्टी का जो सिद्धान्त है वह आप सभी लोग जान रहे है सभी जाति समुदाय को एक साथ लाकर बिकास के पथ पर काम करना है बिपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ये वही लोग है जो दो हजार चौदह व दो हजार उन्नीस में मोदी को रोकने चले थे नीतीश कुमार पलटू राम के नाम से मशहूर है प्रधानमंत्री बनने का सपना छोड़िए ई मुख्यमंत्री लायक भी नही बचेंगे इनको बिहार के विकास से कोई मतलब नही है इनको सिर्फ कुर्शी पयारा है बिहार का कानून बेवस्था बिल्कुल लचर हो गया है क्षेत्रवासियो से कहा कि नौहट्टा के बिकास के लिए हमसे जितना बनेगा मैं निश्चित तौर पर पूरा करूँगा साहपुर में ढोल नगाड़े से सांसद को कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आपलोग संगठन को और मजबूत बनाइए पुनः दो हजार चौबीस व दो हजार उनतीस में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगा इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय भाजपा अध्यक्ष श्रीराम सिंह ब्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अरुण चौबे महामंत्री बबलू पाठक लालबन्दे तिवारी दयाशंकर कुमार ऋषिकांत दुबे गुड्डू सिंह हरिशंकर मिश्रा अनिल चौबे चाँद चौबे दारा राम आलोक चौबे मनु पासवान आरुणि गुप्ता गोरख चन्द्रवँशी रोहित चन्द्रवँशी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network