
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 अक्टूबर 2023 : डेहरी ऑन सोन । स्थानीय राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के हिंदू धर्म के देवी देवताओं के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अपमानजनक बयान देने के विरोध में भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक का पुतला फूंका गया और विधायक विरोधी नारे लगाए गए। विधायक द्वारा सोशल मीडिया पर मां दुर्गा को शिव आदि देवताओं की बेटी कहा गया तथा महिषासुर की हत्यारा कह कर संबोधित किया गया । बयान में उन्होंने कहा कि दुर्गा रात में कौन सी लड़ाई करने गई थी।वीडियो वायरल होने के पश्चात डेहरी के भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क उठे और विधायक का पुतला फूंक डाला।


स्थानीय नेताओं ने कहा कि राजद के नेता बार-बार हिंदू सनातन के देवी देवताओं पर अनर्गल पर प्रलाप कर रहे हैं ।राज्य के शिक्षा मंत्री ने रामायण पर कटाक्ष किया राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा के लिए अनाप-शनाप कहा यह हिंदू सनातनियों के लिए बर्दाश्त के बाहर है। नेताओं ने चेतावनी दी कि अब अगर ऐसा हुआ तो सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन होगा ।दूसरी और विधायक के इस सनातन विरोधी बयान पर डेहरी निवासी पंकज कुमार ने डेहरी नगर थाना में विधायक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने का आवेदन दिया है। पुतला फूकन जुलूस में भाजपा के बबल कश्यप, पूर्व विधायक सतनारायण यादव ,भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, निर्दोष पांडे ,प्यारेलाल ओझा धर्मवीर सिंह, पंकज कुमार, परमहंस सिंह ,अर्जुन केसरी आदि उपस्थित थे।
