आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2023 : सासाराम : शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने देर रात शहर के कई वार्ड व मोहल्लों में जागकर साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान आयुक्त साफ-सफाई को लेकर काफी नाराजगी व असंतुष्ट हुए. इसको लेकर आयुक्त ने स्थानीय लोगों व शहर के दुकानदारों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और कहा कि जब तक हम एक जिम्मेदार नागरिक नहीं बनेंगे, तब तक अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की परिकल्पना नहीं कर सकते है. इसलिए शहर के हम लोग हो खास, दुकानदार हो या अन्य, हर किसी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की जरूरत है. साथ ही आयुक्त ने लोगों से अपील की कि अपने घरों में डस्टबिन रखें और कूड़े का गाड़ी आने पर उसी में कूड़ा-कचरा फेंके. लोगों द्वारा रोड पर कूड़ा न फेंका जाए, इसके लिए अभियान चलाया जाएगा. अगर इसके बाद भी लोग नहीं मानते है तो उनसे जुर्माने की राशि वसूली जायेगी.

इस दौरान नगर आयुक्त ने शहर के पुरानी जीटी रोड, धर्मशाला रोड, गोला रोड, रौजा रोड आदि क्षेत्र में नगर निगम द्वारा रात्रि सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए उसे प्रभावी बनाए जाने के लिए स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों से समन्वय स्थापित कर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिया. शहर के कई मार्गो में रोड पर ही कचरा फेंक दिया जाता है. कही मार्गो पर सफाई होने के बाद पुन: रोड़ पर ही कचरा फेक दिया जाता है. जिससे निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने साफ-सफाई पर बहुत ज्यादा संतोषजनक नहीं हुए. निरीक्षण के क्रम में धर्मशाला रोड व रौजा रोड में दुकानदारों द्वारा सड़क और नालियों में कूड़ा मिला, जिसे देखकर नगर आयुक्त ने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कई मार्गों में कचरा रोड पर ही पड़ा रहता है. सफाई होने के बाद कूड़ा पुनः रोड पर ही फेंक दिया जाता है. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network