करुप पैक्स गोदाम में 318 दिव्यांगजनो के बीच हुआ सहायक उपकरणों का वितरण

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 अक्टूबर 2023 : प्रतिनिधि शिवसागर देश के सभी दिव्यांगजनो को सशक्त बनाने व मुख्य धारा से जोड़ने के लिए केन्द्र की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.इसके लिए सरकार हर तबका के लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला उन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.उक्त बाते सासाराम लोक सभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने बुधवार को प्रखंड के करुप पैक्स गोदाम में आयोजित दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा.उन्होने कहा कि देश को आगे ले जाने के हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दृढ़ संकल्पित है.आपलोग भी उनके हाथों को मजबूत कर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.इस दौरान शिविर में उपस्थित चयनित लाभार्थियों के बीच 99 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल,111 ट्राइसाइकिल,23 फोल्डिंग व्हील चेयर,120 बैसाखी,23 वाकिंग स्टीक,एक रोलेटर,दो दृष्टि बाधित छड़ी एवं चार वाकर का वितरण किया गया.इस मौके पर उप मेयर सुकांती देवी,पैक्स अध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा,रवि पासवान,एलिम्को के उप प्रबंधक राजदेव,विपणन अधिकारी आर्यन व्यास,सौरभ सिंह,राजीव कुमार, रविन्द्र कुशवाहा, मनोज पासवान,पिंटू पासवान,बीडीसी प्रतिनिधि लाखा बिंद,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा पासवान, उमेश बारी आदि मौजूद थे.
