
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 जुलाई 2023 : दावथ : दावथ प्रखंड में पंचायती राज विभाग के द्वारा ग्राम विकास योजनाओं सहित अन्य बातों को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में वार्ड सदस्यों की होने वाली प्रशिक्षण को बुधवार को प्रखंड वार्ड संघ के द्वारा बहिष्कार किया गया, प्रखंड के वार्ड संघ के अध्यक्ष चिंताहरण तिवारी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार प्रथम फेज में प्रखंड अंतर्गत सेमरी, सहीनाव एवं जामसोना सहित तीन पंचायतों के पंचायत वार्ड सदस्य की तीन दिवसीय प्रशिक्षण होने वाला था जिसका बहिष्कार प्रखंड वार्ड संघ अध्यक्ष और सदस्यों राम प्रताप सिंह, अरविंद सिंह, विनय दुबे, सनोज लाल, रणविजय सिंह,दिनेश ठाकुर ,संतोष सिंह सहित दर्जनों वार्ड सदस्यों ने बताया कि जिला वार्ड संघ अध्यक्ष के बैनर तले प्रशिक्षण का बहिष्कार किया गया ।

वही आगे बताया कि पंचायत चुनाव के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी वार्ड सदस्यों को अधिकार एवं मानदेय नहीं मिल रहा है । ना ही सात निश्चय योजना पार्ट दो में भी वार्ड सदस्यों को किसी भी तरह का मान सम्मान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण होने वाले प्रशिक्षण का बहिष्कार किया गया है और आगे भी करते रहेंगे।वहीं वार्ड संघ के द्वारा इसका लिखित आवेदन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी काशीनाथ सिंह को दिया गया।
