
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 अप्रैल 2023 : दावथ : जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर गुरुवार को बिक्रमगंज अनुमंडल आधिकारिक उपेंद्र पाल ने दावथ प्रखंड कार्यालय और विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों और योजनाओं के जांच के बाद एसडीओ उपेंद्र पाल ने बताया कि डीएम के पत्र के आलोक में निर्धारित समय के अनुसार दावथ प्रखंड कार्यालय के साथ ही,पंचायती राज,आपूर्ति, मनरेगा के साथ ही प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की संचिका का जांच किया गया।


साथ ही विभिन्न योजनाओं के पंजी संधारण,जबकि कैसबुक जो अपडेट नहीं था,जिसे 8 दिनों के अंदर अपडेट करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह को दिया गया,साथ ही कर्मियों के ड्रेस कोड,प्रखंड कार्यालय परिसर की साफ-सफाई शौचालय एवं सोखता निर्माण का जांच किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित सीओ नवल कांत, आरओ दीक्षा राय, आपूर्ती पदाधिकरी मुक्ति कुमार लश्कर, बीपीआरो काशीनाथ सिंह, मनरेगा पीओ सुजित कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।उन्होंने आगे बताया कि निरीक्षक का जांच प्रतिवेदन तैयार कर जिला कार्यालय को समर्पित किया जाएगा।
