
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 फरवरी 2023 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी अनुमंडल न्यायालय के न्यायाधीशों व कर्मचारियों के लिए बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए रविवार को पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति व रोहतास जिले के निरीक्षक जज मोहित कुमार साह ने कहा कि न्यायालय के इंफ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि करते हुए डेहरी अनुमंडल न्यायालय के न्यायाधीशों और कर्मचारियों के रहने के लिए भवन बनाया गया है। उन्होंने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में किसी व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए बार और बेंच की भूमिका अहम होती है। वकीलों को न्याय दिलाने की दिशा में तेजी से काम करना चाहिए। आज हम डिजिटल युग में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं जो त्वरित न्याय में भी सहयोग कर सकता है। उन्होंने रोहतास जिले के न्यायालयों में मुकदमे के निष्पादन पर संतोष व्यक्त किया।उद्घाटन समारोह में उपस्थित माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ अंशुमान ने कहा कि न्याय की प्रक्रिया में वकीलों के अहम भूमिका होती है। वकीलों के कार्यकलापों पर भी न्याय की अवधि निर्भर करती है। इसलिए त्वरित न्याय के लिए अधिवक्ता अपनी पॉजिटिव भूमिका निभाएं ।


उद्घाटन समारोह का शुभारंभ डेहरी अनुमंडल न्यायालय जूनियर डिवीजन की न्यायाधीश सुश्री हेमा कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में उपस्थित जिला सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार श्रीवास्तव ने माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का स्वागत किया। अनुमंडल विधिक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमाशंकर पांडे उर्फ मुटुर पांडे ने अतिथि न्यायाधीशों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया ।माननीय न्यायाधीशों ने नवनिर्मित भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डेहरी अनुमंडल के एसडीजेएम गिरेंद्र गौरव ने किया। मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एसपी विनीत कुमार, एसडीपीओ नवजोत सिमी, एसडीएम चंद्रिमा अत्री सहित अन्य पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
