
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 जून 2023 : नौहट्टा। हैट्रिक लगाते हुए बिहार स्टेट कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन बने रमेश चन्द्र चौबे बताते चले कि इस बार वे निर्बिरोध निर्वाचित हुए है सोमवार को पटना अनुमंडल में एक मात्र श्री चौबे ने ही अपना निर्देशन पत्र जमा किया है मुजफ्फरपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय प्रस्तावक बने मगध सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष सह गुरुवा विधायक बिनय कुमार समर्थक बने अतिपिछड़ा क्षेत्र नौहट्टा के तिलोखर पंचायत से लगातार तीन बार पैक्स अध्यक्ष बन कर जिला से लेकर राज्य तक का सफर किए है मधुरभाषी के प्रतीक सब के दिलो पर राज्य करने वाले रमेशचन्द्र चौबे को तीसरी बार चेयरमैन बनने पर लोगो मे काफी उत्साह देखा गया बिहार के सभी पैक्स अध्यक्ष ने चौबे जी को बधाई दिया

स्थानीय प्रखंड के ब्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि किसानों के प्रति समर्पित रमेशचन्द्र चौबे ने नौहट्टा में अपना कृतिमान खड़ा किया है बिस्कोमान गोदाम खुलने से किसानों को बहुत बड़ा लाभ मिला है आगे भी इसी तरह बिकास कार्य होगा वही समाजसेवी भानु मिश्रा ने कहा की बहुत खुशी की बात है की तिलोखर पंचायत से चुनाव जीत कर लगातार चेयरमैन पद पर बने रहे किसानों की खुशहाली के लिए निरंतर कार्य करते रहे भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम सिंह सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय समाजसेवी बन्टू सिंह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद पैक्स अध्यक्ष अमित मिश्रा मुखिया संघ अध्यक्ष कौशल्या देवी मुखिया अरुण चौबे बबलू पाठक,भाजपा नेता चाँद चौबे दयाशंकर कुमार ,उन्मत रूसल मुखिया प्रतिनिधि , उज्वल दुबे, अलबेला मिश्रा कुलदीप चौधरी बलराम सिंह गुड्डू सिंह रामचन्द्र यादव,हिरा चौबे,हरिशंकर चौबे,राजकुमार यादव,इंद्रेव यादव,नागेश्वर चौबे,राकेश चौबे, भरत यादव, सहित सभी पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवीयो ने फोन कर बधाई दिया।
