आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 फरवरी 2023 : तिलौथू ( रोहतास )। इग्नू स्टडी सेंटर तिलौथू के तत्वावधान में कैरियर प्लानिंग के तहत तिलौथू जगदेव चौक के समीप स्थित एवरेस्ट कोचिंग सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मुख्य अतिथि रीजनल सेंटर पटना के सीनियर असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर डॉ0 आसिफ इकबाल थे।

डॉ0 आसिफ इकबाल ने बताया कि इग्नू का कैरियर प्लानिंग के तहत बच्चों को रोजगारमुखी कोर्सों के बारे में जानकारी दी गई। जहां बच्चे बड़े तादाद में कम्पीटिशन की तैयारी करते हैं और साथ साथ कोर्सेज करना चाहते हैं वैसे विद्यार्थियों के लिए इग्नू एक ऐसा यूनिवर्सिटी है जहां विद्यार्थी कम्पीटिशन की तैयारी करते हुए , सर्विस , मजदूरी व अन्य काम करते हुए साथ साथ में सर्टिफिकेट कोर्स प्राप्त कर सकते हैं। एससी , एसटी विद्यार्थियों के लिए बीए , बीकॉम में निःशुल्क नामांकन होती है। लगभग 8000 बच्चे एडमिशन लेकर पीएम पोर्टल से स्कॉलरशिप का फायदा उठा रहे हैं। पीजी करने वाले विद्यार्थियों के नामांकन के लिए तिलौथू इग्नू स्टडी सेंटर पर जल्द प्रक्रिया प्रारंभ हो सकते हैं। लेकिन इसके लिए यूनिवर्सिटी के कुछ मापदंड हैं जो इस स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर द्वारा मापदंड पूरा होने के बाद जल्द पीजी में नामांकन प्रारंभ हो सकता है।

इस मौके पर तिलौथू राधा शान्ता महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के एचओडी व इग्नू सेन्टर के कॉर्डिनेटर डॉ विजय बहादुर प्रजापत , विश्वजीत कुमार , चन्दन कुमार , पंकज कुमार , प्रभु कुमार , मनोज कुमार , समेत सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network